गोरखपुर में जर्जर तारों की जगह एबी केबल लगाने का कार्य शुरू

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से आरडीएसएस योजना के तहत बिजली चोरी और लाइन लॉस को कम करने के लिए जनपद में जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदला जा रहा है। अब पुराने एल्यूमिनियम तारों की जगह एबी (एरियल बंच) केबल लगाई जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी और दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।

120 किलोमीटर जर्जर तार बदले जाएंगे

विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत पूरे जिले में सर्वे कराया गया है और जिन इलाकों में तार जर्जर हो चुके हैं, वहां एबी केबल लगाने का कार्य किया जा रहा है। 120 किलोमीटर जर्जर तार को मार्च तक बदलने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, कार्य के दौरान कुछ चुनौतियां आ रही हैं, लेकिन इसे जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read नो वेडिंग जोन नौका विहार बना अवैध कमाई का गढ़

गर्मी में तार टूटने की समस्या होगी दूर

गर्मी के दिनों में तार टूटने की समस्या आम रहती है, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। एबी केबल लगने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी और उपभोक्ताओं को बेहतर व निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।

योजना में केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी

इस परियोजना में केंद्र सरकार 70% और राज्य सरकार 30% खर्च वहन कर रही है। इस पहल से बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी और लाइन लॉस को कम करने में मदद मिलेगी।

Also Read भाकियू ने जन समस्याओं को लेकर लगाई महापंचायत

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं