यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 7 जिलों में बनेंगे नए पुलिस कमिश्नरेट भवन, सीएम ने दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट भवनों (Police Commissionerate Buildings) के निर्माण में तेजी लाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट भवनों का निर्माण जल्द शुरू किया जाए। इसके साथ ही आठ जिलों में प्रस्तावित पुलिस लाइन के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

निर्माण कार्यों की निगरानी पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, उनकी नियमित मॉनीटरिंग की जाए। इसके अलावा, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी निर्माण मानकों के अनुसार हो रहे हैं। उन्होंने इन परियोजनाओं के लिए फील्ड अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात भी की।

Also Read -उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

नई पीएसी वाहिनियों की स्थापना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए महिला पीएसी वाहिनियों के विस्तार पर जोर दिया है। जालौन, बलरामपुर और मीरजापुर में तीन नई महिला पीएसी वाहिनियों की स्थापना के लिए भूमि चयन प्रक्रिया को तेज किया जाए। साथ ही, संभल, बिजनौर और अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनियों के लिए भूमि खरीद प्रक्रिया को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में महिला पीएसी वाहिनियों के लिए आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को इन कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का आदेश दिया।

नई सुरक्षा वाहिनियों का गठन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विशेष सुरक्षा बल की चार नई वाहिनियों की स्थापना का निर्देश दिया है। ये वाहिनियाँ अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर में स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही लखनऊ में विशेष सुरक्षा बल के मुख्यालय की पहली वाहिनी की स्थापना के लिए आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं।

Also Read -वीकेंड पर फील्ड विजिट करें अधिकारी, नीतिगत सुधारों को दें प्राथमिकता, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

नई वाहिनियों के लिए भूमि चयन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहिनियों के लिए भूमि चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और उपयुक्त स्थल का चयन जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर किया जाए।

सीएम ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और सभी परियोजनाओं को सही समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों का समन्वय मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के प्रति जिम्मेदारी को स्पष्ट किया जाए ताकि हर परियोजना अपने निर्धारित समय में पूरी हो सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.