Home Government विधान परिषद में एकनाथ शिंदे का बड़ा खुलासा: उद्धव ठाकरे ने मोदी...

विधान परिषद में एकनाथ शिंदे का बड़ा खुलासा: उद्धव ठाकरे ने मोदी से मांगी थी माफी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में बोलते हुए दावा किया कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के दौरान उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनसे माफी मांगी थी और कहा था कि वे फिर से भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। शिंदे ने यह भी आरोप लगाया कि मुंबई लौटने पर उद्धव ठाकरे अपने इस बयान से पलट गए थे।

इसके अलावा, शिंदे ने कहा कि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी, जिसे शिंदे ने ‘स्वागत योग्य बदलाव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले हमारी सरकार पर आरोप लगाते थे, वे अब मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं, यह एक सकारात्मक परिवर्तन है।हालांकि, उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में विभिन्न अटकलें लगाई जा रही हैं। शिंदे ने इस मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के नेता हैं और कोई भी उनसे मिल सकता है।

Also Read- जमीन के बदले नौकरी मामला: लालू यादव और परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने जारी किया समन

इन घटनाक्रमों के बीच, शिवसेना (UBT) के मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए एकनाथ शिंदे पर हमले किए जा रहे हैं, जबकि देवेंद्र फडणवीस के साथ उद्धव ठाकरे की नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच मुलाकात भी हुई है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की संभावना जताई जा रही है।

इन घटनाओं से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की अटकलें तेज हो गई हैं, और आगे की राजनीतिक दिशा पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange