मेरठ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ कुमार की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों हिमाचल और उत्तराखंड में मौज-मस्ती करने निकल गए। इस दौरान मुस्कान, सौरभ के ही मोबाइल से व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट करती रही, ताकि किसी को उस पर शक न हो।
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने बताया कि वह रोज़ाना अपने भाई का स्टेटस देखता था। स्टेटस पर पहाड़ों और बर्फ की तस्वीरें आती थीं, लेकिन सौरभ की कोई तस्वीर नहीं होती थी। जब हत्या की खबर मिली, तो राहुल ने पुलिस को स्टेटस और मोबाइल की गैलरी में मौजूद हिमाचल की तस्वीरों के बारे में बताया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया।
लंदन में नौकरी करने वाला 29 वर्षीय सौरभ 24 फरवरी को मेरठ लौटा था। वह पत्नी मुस्कान का जन्मदिन (25 फरवरी) और बेटी पीहू का जन्मदिन (28 फरवरी) मनाने आया था। लेकिन 4 मार्च की रात मुस्कान ने खाने में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर साहिल को घर बुला लिया। दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी।हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक ड्रम में भर दिए गए। ऊपर से सीमेंट और डस्ट डालकर शव को छिपा दिया गया। मुस्कान, अपनी 5 साल की बेटी को मायके में छोड़ प्रेमी साहिल के साथ हिमाचल और उत्तराखंड घूमने चली गई।
हैरान करने वाली बात यह रही कि वापस लौटने के बाद मुस्कान ने अपने पिता को पूरी वारदात बताई। इसके बाद वह खुद थाने पहुंची और पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर ली। सौरभ का शव उसके किराए के घर से बरामद हुआ।
Also Read: विधान परिषद में एकनाथ शिंदे का बड़ा खुलासा: उद्धव ठाकरे ने मोदी से मांगी थी माफी
सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था और लंबे समय तक विदेश में रहता था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले साहिल शुक्ला से मुस्कान के अवैध संबंध बन गए। जब सौरभ को इस बारे में पता चला तो पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। आखिरकार, मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को मारने की साजिश रच डाली।पुलिस ने मुस्कान, साहिल और सौरभ के मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और मामले की गहन छानबीन जारी है।