बॉलीवुड (Bollywood) के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी यूनिक और शानदार घड़ी। हाल ही में सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के प्रमोशन के दौरान कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमे उनकी खास घड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया। क्योंकि ये कोई आम घड़ी नहीं, बल्कि राम मंदिर एडिशन वाली घड़ी है, जिसकी कीमत करीब 34 लाख रुपये बताई जा रही है। इस खास घड़ी में राम मंदिर, श्रीराम और हनुमान जी की तस्वीरें बनी हुई हैं, जो इसे और भी खास बनाती हैं।
मां और बहनों ने गिफ्ट की घड़ी
सलमान खान ने खुद बताया कि ये घड़ी उन्हें उनकी मां और बहनों ने गिफ्ट की है। इस लग्जरी वॉच को मशहूर ब्रांड जैकब एंड कंपनी ने डिजाइन किया है, जिसके सलमान खान लंबे समय से ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। सलमान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे फिल्म प्रमोशन का तरीका बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह! सलमान खान ने रमजान के महीने में ‘राम मंदिर’ वाली घड़ी पहनी है… क्या बात है!” वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “फिल्म प्रमोशन के लिए हिंदू धर्म का सहारा लेना अब आम बात हो गई है।”
30 मार्च को ‘सिकंदर’ होगी रिलीज

फिल्म ‘सिकंदर’, जिसे गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है, जो 30 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है, और फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। भाईजान के फैंस को ईद 2024 पर बड़ा धमाका देखने को मिलेगा, और सलमान ने अपने फैंस को खास अंदाज में इनवाइट भी कर दिया है – 30 मार्च को थिएटर्स में मिलते हैं!”




















































