VIDEO: कैमरा लेकर उर्वशी रौतेला ने समुद्र में लगा दी जंप, पीछे पड़ गई विशाल मछली

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ एक्टिविटी करती रहती हैं. कहीं अपनी फिटनेस वीडियो तो कहीं अपना हॉट डांस वीडियो उर्वशी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी को एंटरटेन करती रहती हैं. इन दिनों भी उर्वशी अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें उर्वशी समुद्र में जंप लगाती दिखाई दे रहें हैं. उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को शेयर कर यह भी बताया कि उन्होंने इस दौरान एक विशाल मछली उनक तरफ आती देखी. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


उर्वशी की इस वीडियो पर 8 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा: “मैंने समुद्र में छलांग लगाई और देखा कि विशालकाय मछली सीधे मेरी ओर तैर रही है.” उर्वशी रौतेला ने इस तरह फैन्स के इस घटना का जिक्र किया. उर्वशी के सोशल मीडिया पर काफी सारे फैंस फोल्लोवेर्स हैं. इसलिए वो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए लाखों रुपये भी चार्ज लेती हैं.


https://www.instagram.com/p/CBAURXSAtIs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/B_93D3IAiSK/

https://www.instagram.com/p/CAFLoAFgSNo/

https://www.instagram.com/p/B-9aH_UBCto/

Also Read:  रिलीज़ होते ही छाया हिमांशी खुराना का गाना ‘तमाशा’, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज


Also Read:  Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज


बात करें उर्वशी के वर्क फ्रंट की तो लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ रिलीज हुआ था. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म ‘पागलपंती’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी’क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन काफी लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था.


Also Read: शाइनी दोशी ने बोल्ड फोटोज शेयर कर बढ़ाई सोशल मीडिया पर गर्मी, Top 10 हॉट तस्वीरें वायरल


Also Read: Photos: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की इस एक्ट्रेस की हॉटनेस कर देगी दीवाना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )