‘देश के लिए ऐतिहासिक पल…’, Waqf Bill पास होने पर PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया

वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amedment Bill) को संसद की दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। लोकसभा (Loksabha) में पारित होने के बाद इसे राज्यसभा (Rajyasabha) में भी पास कर दिया गया। बिल पर लंबी चर्चा के बाद रात 2:32 बजे वोटिंग हुई, जिसमें सत्ता पक्ष बिल पास कराने में सफल रहा। जिसके बाद वक्फ संशोधन बिल पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है।

राज्यसभा में हुआ कड़ा मुकाबला

राज्यसभा में बिल के समर्थन में 128 वोट पड़े, जबकि विरोध में 95 सांसदों ने वोट दिया। कुल 12 घंटे से अधिक चली चर्चा के बाद देर रात यह अहम निर्णय लिया गया।

Also Read- लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल, पक्ष में 128 वोट

पीएम मोदी का पहला रिएक्शन

बिल के पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Narendra Modi) ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम देश में न्याय और पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत कदम है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक के संसद से पारित होने को सामाजिक-आर्थिक न्याय और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो लंबे समय से हाशिए पर रहे हैं।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि वक्फ व्यवस्था लंबे समय से पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी से जूझ रही थी, जिससे खासकर मुस्लिम महिलाओं, गरीब और पसमांदा मुसलमानों को नुकसान हुआ। संसद द्वारा पारित नया कानून पारदर्शिता बढ़ाने और नागरिक अधिकारों की रक्षा करने में मदद करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुधार एक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील व्यवस्था की ओर ले जाएगा, जिससे प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिलेगी और एक समावेशी, दयालु भारत के निर्माण में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.