शुरू हुईं राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियां, सिंगर ने शेयर किया डांस Video

बॉलीवुड: बिग बॉस के इस सीजन में इंटरनेशनल टेलीविजन पर अपनी गर्ल फ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज करने वाले मशहूर सिंह राहुल वैद्य अब शादी करने जा रहे हैं। जी हां, दोनों ने कुछ ही दिनों पहले अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया है। जिसके बाद उनके घर में शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। जिसका वीडियो राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में राहुल अपनी शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं।


किया ये पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी इसी 16 जुलाई को होने वाली है। जिसके चलते उनके घर में शादी की तैयारियां बड़े धूमधाम से शुरू हो गईं हैं। जिसका वीडियो राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाला। इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा कि, यह आखिरकार हो रहा है।” म्यूजिक कंपोजर श्रेयस पुराणिक द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में सभी चीयर करते नजर आए। श्रेयस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में दिशा और राहुल का हैशटैग इस्तेमाल किया।  “#THEDISHULWEDDING”


अली ने दी थी बधाई

बिग बॉस में दोस्त बने अली और राहुल वैद्य शो के बाहर भी काफी अच्छे दोस्त हैं। जब राहुल और दिशा ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया तो अली ने इंस्टा पर एक पोस्ट डाली और लिखा कि, “तू आज कितना खुश है ये मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता। कितनी बातें की हमने रात-रात भर। आसमान को देखते हुए, तू कहता था कब मेरी शादी होगी, कब दिशा मेरी बीवी बनेगी, आज वो दिन आ ही गया है….मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, अल्लाह तुम्हें खुश रखे।”


https://www.instagram.com/p/CQ-oh2Qndgf/?utm_medium=copy_link

Also Read: कंगना रनौत का तीखा हमला, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा नेशनलिस्ट से एक सेक्युलर Puppy बन गईं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )