समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रयागराज (Prayagraj) में हाल ही में हुए महाकुंभ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि इस धार्मिक आयोजन को भाजपा ने एक राजनीतिक मंच में बदल दिया और यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की तैयारी की जा रही थी। यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “भाजपा इस आयोजन को एक धार्मिक महाकुंभ नहीं बल्कि राजनीतिक कुंभ के तौर पर पेश करना चाहती थी। यह श्रद्धालुओं के लिए नहीं बल्कि पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए था।”
टीवी कैमरों के सामने कुंभ की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए नहीं”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आयोजन में भारी कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कभी आपने कुंभ में टीवी चैनलों को साक्षात्कार देते देखा है? इस बार ऐसा हुआ। यह आयोजन राजनीतिक प्रचार का माध्यम बन गया।” उन्होंने कहा कि यह पूरे आयोजन पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा देता है।
INDIA गठबंधन पर जताया भरोसा
जब 2027 के विधानसभा चुनावों और INDIA गठबंधन के भविष्य के बारे में सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने साफ कहा कि गठबंधन न केवल कायम है बल्कि आगे भी मजबूती से रहेगा। उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन है और रहेगा। 2027 में पीडीए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक भाजपा को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकेगा।”
वक्फ कानून पर भाजपा को घेरा
अखिलेश यादव ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वह वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने के इरादे से वक्फ (संशोधन) कानून लेकर आई है। उन्होंने भाजपा को ‘भू-माफिया पार्टी’ कहते हुए आरोप लगाया कि, “जहां भी जमीन दिखती है, भाजपा उस पर कब्जा कर लेती है। यह पार्टी अब माफिया की तरह जमीन हथियाने में लगी है।”