यूपी: श्रावस्ती हुआ कोरोना मुक्त, CM योगी ने जिले की टीम को दी बधाई

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में अब प्रदेश के जिले कोरोना वायरस को हराने लगे हैं। दरअसल, श्रावस्ती जिले में अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं है और न ही जिले में मरीज मिल रहे हैं। जिसकी वजह से सीएम योगी ने जिले के शासन प्रशासन को बधाई दी है। इस उपलब्धि के लिए सीएम योगी ने जिले भर के फ्रंट लाइन वर्कर्स की पीठ भी थपथपाई है। अगले एक सप्ताह तक जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती जिले को पुरस्कृत करेंगे।


प्रशासन को दी सीएम योगी ने बधाई

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन और सफल निर्णयों से श्रावस्ती जिले ने कोरोना वायरस से मुक्ति पा ली है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना एक भी मामला जिले से सामने नहीं आया है। जिसकी वजह से सीएम योगी ने श्रावस्ती जिले की इस उपलब्धि को अन्य जनपदों के लिये प्रेरणास्पद बताया है।


उन्होंने जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय श्रावस्ती के जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय  प्रशासन को दिया है। उन्होंने जनपद के लोगों से संयम और जागरूकता के क्रम को सतत बनाए रखने के लिये कहा है। आज अगर अगले हफ्ते भी जिले में एक भी मामला नहीं मिलेगा तो जिले को पुरस्कार दिया जाएगा।


जिलाधिकारी टीके शीबू ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर बीमारी पर नियंत्रण के लिये निगरानी समितियों ने तेजी से कार्य किया। निगरानी के लिये जिले में नोडल अफसर बनाए गये। उनकी देखरेख में स्वास्थ्य सुविधाओं को जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने श्रावस्ती की इस उपलब्धि के लिये लेखपालों के साथ-साथ स्वस्थयकर्मियों और उनके साथ बीमारी से लड़ाई में साथ देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी।


कम हुई वायरस की रफ्तार

बता दें कि बुधवार को कोरोना के 120 नये रोगी मिले। संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है और जिलों में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। 32 जिलों में कोरोना के 10 से भी कम मरीज हैं। 64 जिलों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 से कम है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.04 फीसद रह गया है, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.6 प्रतिशत है। सक्रिय केस 1947 हैं। कोरोना के इन मरीजों में से 1351 रोगी होम आइसोलेशन मे इलाज करा रहे हैं। बाकी कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हैं। 


Also read: मोदी कैबिनेट से रविशंकर प्रसाद, जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों की छुट्टी, ये 43 नेता बनेंगे मंत्री


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )