India Test Squad For England: शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, ऋषभ पंत को मिली उप-कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को मुंबई में हुई बैठक के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम की नई कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंप दी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिसमें भारत को इंग्लैंड में कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

Also Read- ‘Pakistan के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का सख्त रुख

कोहली और रोहित के रिटायरमेंट के बाद नई पीढ़ी को मौका

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम में युवाओं को मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है, वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।

टीम इंडिया की पूरी लिस्ट 

  • कप्तान: शुभमन गिल
  • उप-कप्तान और विकेटकीपर: ऋषभ पंत
  • अन्य खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, और कुलदीप यादव।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.