तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और अनुष्का यादव (Anuska Yadav) के कथित रिश्ते के खुलासे के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने का दावा एक ‘ड्रामा ‘है । उन्होंने कहा की राबड़ी देवी शाम को ही तेज प्रताप से मिलकर उन्हें दिलासा दे आई होंगी। ‘ट्विटर पर चार लाइनें लिखने से कुछ नहीं होता।’
लालू परिवार पर आरोप
ऐश्वर्या राय ने अपने ससुर लालू यादव, सास राबड़ी देवी और देवर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूछा कि जब उन्हें मारा जा रहा था, तब इनका सामाजिक न्याय कहां था? ऐश्वर्या का कहना है कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई, खाना तक बंद करवा दिया गया, लेकिन मीडिया में यह खबर दबा दी गई।
Also Read- 12 साल से अनुष्का संग रिलेशनशिप में हैं तेजप्रताप यादव, खुद फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी
‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?’
पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या ने सवाल किया, ‘लालू जी, आप सबके लिए न्याय की बात करते हैं, लेकिन मुझे न्याय कब मिलेगा?’ उन्होंने कहा कि सात वर्षों में लालू यादव ने उनके मुद्दे पर कभी कोई बयान नहीं दिया।
‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?’
12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी पहले से थी
ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि जब तेज प्रताप खुद 12 साल पुराने रिश्ते की बात स्वीकार कर चुके हैं, तो यह साफ है कि परिवार को पहले से सब पता था। फिर भी उनके साथ शादी कराई गई, जिससे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई।
Also Read- लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने राबड़ी और तेज प्रताप से किए ये गंभीर सवाल
चरित्र पर सवाल उठाकर बेटे की गलती छिपाई गई
अपने बयान में ऐश्वर्या ने कहा कि जब मामला बाहर आने लगा तो परिवार ने उनके चरित्र पर सवाल उठाकर तेज प्रताप की गलतियों को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने कहा अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो पार्टी से निष्कासन का नाटक किया जा रहा है ताकि डैमेज कंट्रोल हो सके ।
कोर्ट में जारी है कानूनी लड़ाई
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए। इस वक्त दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है। ऐश्वर्या ने साफ कहा है कि वे अपने हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगी।
मिसा भारती का बयान आया सामने
इस दौरान मिसा भारती का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना स्टैन्ड बाता दिया है, हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का फैसला सर्वोपरि है । इस दौरान जब मीडिया ने मिसा भारती से इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा की मामला कोर्ट में है।