एयर इंडिया हादसे के बाद टाटा ग्रुप आया आगे, मृतकों के परिजनों को देगा 1 करोड़ की सहायता

Ahmedabad Plane Crash:अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के भीषण हादसे के बाद अब एक बड़ी और भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा ग्रुप ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की।

अपने आधिकारिक बयान में चंद्रशेखरन ने कहा, हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से बेहद दुखी हैं। यह एक अकल्पनीय क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या जो इस हादसे में घायल हुए हैं।

टाटा समूह ने स्पष्ट किया है कि इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर प्रकार की जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उन्हें अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, टाटा ग्रुप ने बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास निर्माण में सहयोग देने का भी ऐलान किया है, क्योंकि हादसे के दौरान इस क्षेत्र में भी बड़ा नुकसान हुआ था।

टाटा ग्रुप का यह कदम न सिर्फ एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट का उदाहरण है बल्कि यह दर्शाता है कि मुश्किल वक्त में भी टाटा परिवार देश के लोगों के साथ खड़ा रहता है। हादसे के बाद जब पूरे देश में शोक का माहौल है, ऐसे में टाटा ग्रुप की यह पहल प्रभावित परिवारों के लिए थोड़ी राहत जरूर लेकर आई हैसरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी टाटा समूह की इस संवेदनशील और जिम्मेदार पहल की सराहना की है।

INPUT- RamKrishna Shukla

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.