‘विमान हादसे की न्यायिक जांच हो…’, खड़गे की केंद्र सरकार से अपील

Air India Plane Crash: गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahemdabad) शहर में गुरुवार, 12 जून को एक दर्दनाक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। एयर इंडिया (Air India) की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमे 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य मौजूद थे। हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति जीवित बचा है।

न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और केंद्र सरकार से इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, और इसके लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या नागरिकों के जीवन का कोई मूल्य नहीं रह गया है?

Also Read- Ahmedabad Plane Crash : पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, अब तक 265 की मौत

परिजनों ने की जांच की मांग

दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजन बेहद दुखी और गुस्से में हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल (Ahmedabad Civil Hospital) के बाहर एक शोकग्रस्त व्यक्ति ने कहा, हम चाहते हैं कि इस हादसे की गहराई से जांच हो। हमें जानना है कि ऐसी क्या चूक हुई कि इतने लोगों की जान चली गई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.