उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के पवई थाना क्षेत्र के बसही अशरफपुर गांव में शुक्रवार को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सपा विधायक रमाकांत यादव (SP MLA Ramakant Yadav) की 23.42 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क कर ली गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई।
2022 की घटना में सामने आया था नाम
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर डुगडुगी बजवाई और मुनादी कराते हुए जमीन को कुर्क किया। इसके बाद छह अलग-अलग गाटा नंबरों की जमीनों पर बोर्ड लगाकर उन्हें जब्त घोषित किया गया।
यह मामला अहरौला के माहुल कस्बे में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद शुरू हुआ था। घटना 21 फरवरी 2022 को हुई थी, जिसमें रंगेश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
जांच के दौरान फूलपुर से सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 13 लोगों के नाम सामने आए। आरोप है कि रमाकांत यादव ने अपराध से अर्जित धन से उक्त जमीनें खरीदी थीं। इसके बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल रमाकांत यादव केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंद हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.