कानपुर: DM और CMO के बीच तकरार, ऑडियो हुआ वायरल, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

कानपुर (Kanpur) में जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह (DM Jitendra Kumar Singh) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी (CMO Dr. Haridutt Nemi) के बीच तकरार खुलकर सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर दो ऑडियो वायरल हुए हैं, जिनमें डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो सीएमओ डॉ. नेमी के हैं, हालांकि उन्होंने इससे साफ इनकार किया है।

वायरल ऑडियो में डीएम पर तंज

वायरल ऑडियो में डीएम को लेकर कहा गया, ‘यूपी के 75 जिलों में यह इकलौते डीएम हैं जो ढोल बजाते हैं। पहले मीडिया में थे, और मीडिया वालों की आदत होती है कि छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करें। मीटिंग 20 मिनट की हो, तो उसे दो घंटे तक खींच देते हैं। महिला कर्मचारी भी इनसे परेशान हैं।’ हालांकि डॉ. नेमी ने कहना है कि ये मेरी आवाज नहीं है, मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। आजकल एआई से कुछ भी बनाया जा सकता है।

डीएम ने की सीएमओ को हटाने की संस्तुति

वहीं, डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्हें पद से हटाने की संस्तुति की है। उन्होंने प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखकर सीएमओ पर कार्य में लापरवाही, डॉक्टरों का उत्पीड़न और रिकॉर्ड में गड़बड़ी जैसे आरोप लगाए हैं। डीएम के मुताबिक, सीएमओ के अधीन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद चिंताजनक है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में फर्जी हाजिरी, रिकॉर्ड में हेराफेरी और गैरहाजिर डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई।

डॉक्टरों ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

जिले के कई सीनियर डॉक्टरों ने भी सीएमओ के खिलाफ शिकायतें की हैं। उनका आरोप है कि सीएमओ मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। डॉक्टरों के मनमाने तबादले, महिला अधिकारी को पद से हटाने और इंटरव्यू रिजल्ट समय से न देने जैसी बातें डीएम की रिपोर्ट में दर्ज हैं।

Also Read: आजमगढ़: सपा विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ की जमीन कुर्क, SP ने डुगडुगी बजाकर कराई मुनादी

सीएमओ बोले- छवि खराब की जा रही

डॉ. हरिदत्त नेमी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा, ‘मैंने डीएम के हर आदेश का पालन किया है। मेरे खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है, जिससे मेरी छवि खराब की जा रही है।’

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.