उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी में दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जानकारी दी है कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। फिलहाल इस योजना के तहत 20,000 की सहायता दी जाती है, जिसे अब बढ़ाकर 35,000 तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
वित्तीय वर्ष 2025 में 200 करोड़ का प्रावधान
सरकार की इस योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में कुल 200 करोड़ का बजट रखा गया है। इस योजना का लाभ वे परिवार ले सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम है। महंगाई और बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सहायता राशि को अपर्याप्त माना जा रहा है, जिस कारण इसमें वृद्धि करने का निर्णय लिया जा रहा है।
Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना बनी विकल्प
वर्तमान में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’के अंतर्गत अधिक अनुदान राशि दी जाती है, जिससे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की व्यक्तिगत अनुदान योजना में लाभार्थियों की रुचि कम हो रही है। यही वजह है कि सरकार अब इस योजना की अनुदान राशि में इजाफा करने पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।