दुनिया भर में जारी ट्रेड वॉर (Trade War) के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने निर्यात को लेकर बड़ी रणनीति तैयार की है। अब यूपी, अमेरिका के अलावा स्पेन, इटली, ब्राजील और मलेशिया जैसे देशों में भी अपना निर्यात बढ़ाएगा। इसके लिए पारंपरिक उत्पादों के साथ-साथ नए सेक्टर भी चिन्हित किए गए हैं।
नई निर्यात नीति जल्द
जल्द आने वाली नई निर्यात प्रोत्साहन नीति-2030 में पहली बार निर्यातक इकाइयों को परियोजना लागत का 40 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा, अगले पांच वर्षों में निर्यातकों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि के लिए चरणबद्ध सहायता, प्रोत्साहन और अनुदान की व्यवस्था की जाएगी।
सेवा क्षेत्र को भी मिलेगा बढ़ावा
राज्य सरकार की प्रस्तावित नीति में सेवा क्षेत्र को भी प्रमुखता दी गई है। चिकित्सा पर्यटन, आतिथ्य, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निर्यात की अपार संभावनाएं देखते हुए इन्हें नीति में शामिल किया गया है। यूपी पहले से ही सॉफ्टवेयर निर्यात के क्षेत्र में सक्रिय है।
ईज ऑफ डूइंग एक्सपोर्ट की होगी शुरुआत
‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की तर्ज पर अब ‘ईज ऑफ डूइंग एक्सपोर्ट’ को भी लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत मार्केट रिसर्च, मिशन निर्यात प्रगति, वन स्टॉप डिजिटल इन्फॉर्मेशन हब, डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिव दिए जाएंगे। पहली बार निर्यात को परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव से भी जोड़ा जाएगा।
Also Read-सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, बने यूपी के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री
अधिकारियों और विशेषज्ञों की राय
एमएसएमई और औद्योगिक विकास विभाग के सचिव प्रांजल यादव ने बताया कि देश के कुल निर्यात में यूपी का स्थान पांचवां है। राज्य की हिस्सेदारी को 5% से आगे बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। निर्यात के सेक्टर में विविधीकरण की आवश्यकता है, खासकर एमएसएमई क्षेत्र में।
एसोचैम के सह-अध्यक्ष व पब्लिक पॉलिसी स्ट्रैटेजिस्ट हसन याकूब ने सुझाव दिया कि यूपी सरकार को निर्यातकों के लिए ब्याज सब्सिडी, मार्केट एक्सपेंशन ग्रांट और लॉजिस्टिक्स सहायता जैसे उपाय अपनाने चाहिए ताकि वे नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंच बना सकें।
Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…
10,000 निर्यातकों को मिलेगा प्रशिक्षण
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक रिपोर्ट सौंपते हुए सुझाव दिया है कि वर्ष 2027 तक 10,000 निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रक्रिया और आयामों पर प्रशिक्षण दिया जाए। पहले चरण में यह प्रशिक्षण मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और सहारनपुर में दिया जाएगा। FIEO ने इस प्रक्रिया में सहयोग का प्रस्ताव भी दिया है।
यूपी से विभिन्न देशों को निर्यात (मार्च 2024 – मार्च 2025)
देश निर्यात (करोड़ रुपये में)
अमेरिका 35,545
यूके 12,385
जर्मनी 10,876
नेपाल 9,763
ऑस्ट्रिया 8,396
फ्रांस 6,734
नीदरलैंड 6,459
स्पेन 6,344
इटली 5,926
वियतनाम 5,037
सऊदी अरब 4,981
मिस्र 3,935
मलेशिया 3,500
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं