बस्ती: राज्यमंत्री असीम अरुण ने सर्वोदय विद्यालय में बिताए 15 घंटे, शिक्षकों की कमी समेत व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

बस्ती। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बस्ती के भानपुर स्थित सर्वोदय विद्यालय का गहन निरीक्षण करते हुए करीब 15 घंटे बच्चों के बीच गुजारे। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में रात्रि प्रवास किया, मेस में बच्चों के साथ भोजन किया और सुबह उनके साथ व्यायाम कर दिन की शुरुआत की।

Also Read: UP: बच्चों की शिकायत पर एक्शन मोड में मंत्री असीम अरुण, वर्चुअल निरीक्षण के बाद सुपरिटेंडेंट सस्पेंड

बच्चों से पढ़ाई और उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा

मंत्री असीम अरूण ने मंगलवार शाम 6 बजे विद्यालय पहुंचे और अगले दिन सुबह 9 बजे तक वहां रुके। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बच्चों से पढ़ाई और उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों की कॉपियों की जांच कर पढ़ाई की गुणवत्ता को परखा। मंत्री ने संतोष जताते हुए कहा कि कापियों को देखकर प्रतीत होता है कि कक्षा में पढ़ाई गंभीरता से हो रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों में अपने विद्यालय को लेकर गर्व का भाव है और कई बच्चों ने इसे नवोदय विद्यालय से भी बेहतर बताया। बच्चों ने मंत्री को बताया कि विद्यालय में भोजन, सफाई, कपड़े आदि की व्यवस्था अच्छी है, जिससे वे संतुष्ट हैं। हालांकि कुछ समस्याएं भी उनके सामने आईं, जिनमें शिक्षकों की कमी प्रमुख रही। इस पर मंत्री असीम अरुण ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर इस कमी को दूर किया जाएगा।

Also Read: UP: असीम अरुण के विभाग में महिला कर्मचारी से छेड़खानी, मंत्री ने खुद बुलाई पुलिस, निजी सचिव को कराया गिरफ्तार

ऑनलाइन पढ़ाई को सुचारू रूप से संचालित करने के दिए निर्देश

मंत्री असीम अरूण ने यह भी निर्देश दिए कि सभी शिक्षक 24 घंटे परिसर में ही रहें, ताकि बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक सहयोग मिलता रहे। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने विद्यालय में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने और ऑनलाइन पढ़ाई को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विद्यालय को नगर फीडर से जोड़कर विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करने की बात भी कही।