उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सैफई परिवार पर तीखे हमले के बाद सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने करारा जवाब दिया है। मंगलवार सुबह एक्स पर पोस्ट करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ‘गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है।’
शिवपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
केशव जी,
गुंडे, माफ़िया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है।
•बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले,
•किसानों पर लाठियां बरसाने वाले,
•किसानों की ज़मीन पर कब्जा करने वाले,
•बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक,
ये सब आपके आँगन के ‘भाई’ हैं।सैफ़ई परिवार ने तो… pic.twitter.com/KUk2XNqhg9
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 12, 2025
शिवपाल यादव ने अपने पोस्ट में बिना नाम लिए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘बुलडोजर से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की ज़मीनों पर कब्जा करने वाले, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक ये सब आपके आंगन के ‘भाई’ हैं।’ उन्होंने कहा कि सैफई परिवार ने अस्पताल, विश्वविद्यालय, नौकरियां और स्टेडियम दिए हैं, जबकि बीजेपी ने केवल नफ़रत, महंगाई और जंगलराज फैलाया है।
केशव मौर्य ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
इससे पहले, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि ‘सत्ता के लंबे वियोग ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की छटपटाहट बढ़ा दी है, और यह छटपटाहट 2047 तक बनी रहेगी।’ उन्होंने दोनों नेताओं को राजतंत्र का प्रतीक बताते हुए कहा कि इनका अब जनता में कोई भरोसा नहीं रह गया है।
‘ईवीएम का विरोध, लठैतवाद की वापसी की कोशिश’ – केशव मौर्य
एक अन्य पोस्ट में मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर पुराने समय की हिंसक राजनीति को वापस लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास बुलेट से बैलट पर कब्जा करने का रहा है और अब ईवीएम का विरोध करके यह पार्टी फिर उसी ‘लठैतवादी युग’ में चुनाव को ले जाने की वकालत कर रही है, जिससे आज भी समाज डरता है।
Also Read- ‘अ से अलकायदा वाली पाठशाला…’, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर निशाना
राजनीतिक बयानबाजी से गरमाया माहौल
केशव मौर्य और शिवपाल यादव के बीच इस तीखी जुबानी जंग ने यूपी की सियासत को गर्म कर दिया है। एक तरफ बीजेपी सपा को अपराध और अराजकता से जोड़ रही है, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी सरकार पर कानून के दुरुपयोग और जनविरोधी नीतियों का आरोप लगा रही है। आगामी चुनावों को देखते हुए ऐसे हमले और पलटवार और तेज़ होने की संभावना है।