भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुइया बॉर्डर, विकास खंड सिरसिया (जनपद श्रावस्ती) पर जिला पंचायत श्रावस्ती द्वारा निर्मित 100 फीट ऊंचे तिरंगे का अनावरण मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती श्री दद्दन मिश्रा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, सेनानायक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अमरेंद्र कुमार वरुण, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी आर.एन. प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य रियाज खान, दिनेश आर्या, अवधेश वर्मा, मनोज सोनकर एवं अभियंता अर्जुन पटेल सहित एसएसबी और जिला पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
तिरंगे का एसएसबी को हस्तांतरण
मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा ने नवनिर्मित सौ फीट ऊंचे तिरंगे को औपचारिक रूप से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को हस्तांतरित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने देशभक्ति का माहौल और भी प्रबल कर दिया। सभी ने तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया।