कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर वोट चोरी (Vote के मुद्दे पर चुनाव आयोग (Election Comission) को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है।’ राहुल ने इस वीडियो को ‘लापता वोट’ नाम दिया, जो हाल ही में आई एक बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ के नाम से प्रेरित है।
चोरी चोरी, चुपके चुपके…
अब और नहीं, जनता जाग गई है।#StopVoteChori pic.twitter.com/7mrheHSMh3— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2025
‘लापता वोट’ दिया वीडियो का नाम
राहुल गांधी की ओर से साझा किए गए इस एक मिनट लंबे वीडियो में एक शख्स पुलिस थाने में यह शिकायत करता नजर आता है कि उसका वोट चुरा लिया गया है। वह अधिकारियों को बताता है कि लाखों वोट चोरी किए जा रहे हैं। वीडियो में दिखाए गए घटनाक्रम से पुलिसकर्मी भी सोच में पड़ जाते हैं कि कहीं उनका वोट भी तो चुराया नहीं गया।
कांग्रेस का आरोप और दूसरा वीडियो
कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को भी एक अलग वीडियो जारी किया। इसमें एक परिवार को मतदान केंद्र पहुंचने पर यह पता चलता है कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। इसके बाद दो लोग फर्जी तरीके से वोट डालते हैं और अधिकारी को अंगूठा दिखाते हैं। वीडियो में व्यंग्यात्मक अंदाज में अधिकारी की मेज पर “चुनाव चोरी आयोग” की प्लेट भी दिखाई गई है।
रोडमैप और वेब पोर्टल की शुरुआत
कांग्रेस ने वोट चोरी को ‘करो या मरो’ का मुद्दा बताया है। पार्टी का कहना है कि वह विभिन्न गतिविधियों और अभियानों के माध्यम से इस विषय को जनता तक ले जाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस ने एक वेब पोर्टल शुरू किया है, जहां लोग पंजीकरण कर वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं और चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग कर सकते हैं। साथ ही डिजिटल मतदाता सूची लागू करने के लिए समर्थन भी जुटाया जा रहा है।


















































