उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती (UP SI recruitment) को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ पाने के लिए केवल पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए बड़ा निर्देश
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण पिता के पक्ष से होता है। इस संबंध में पहले भी शासनादेश जारी हो चुका है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करते समय पिता के नाम से जारी जाति प्रमाणपत्र ही अपलोड करें।
Also Read: UP News: 1994 बैच के IPS बिनोद कुमार सिंह बने DG, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
शैक्षिक दस्तावेज को लेकर स्पष्टीकरण
अगर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंकतालिका और प्रमाणपत्र अलग-अलग हैं तो दोनों अपलोड करना अनिवार्य है। अगर एक ही दस्तावेज में अंकतालिका और प्रमाणपत्र शामिल हैं तो वही अभिलेख दोनों स्थानों पर अपलोड किया जाएगा। स्नातक की डिग्री अपलोड करना जरूरी है। यदि उपाधि उपलब्ध नहीं है तो प्रोविजनल डिग्री मान्य होगी, लेकिन दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा के समय मूल उपाधि प्रस्तुत करनी होगी।
भर्ती प्रक्रिया और अंतिम तिथि
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने SI के 4543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से जारी है और अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
Also Read- UP: 1994 बैच के IPS अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन, जल्द जारी होने वाला है आदेश
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- हाईस्कूल (10वीं) की मार्कशीट
- इंटर (12वीं) की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की सभी मार्कशीट्स
- पासपोर्ट साइज हालिया फोटो (लाइव फोटोग्राफ)
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS के लिए, यदि लागू हो – केवल पिता पक्ष से)
- मूल निवास प्रमाणपत्र (केवल यूपी निवासियों के लिए)
- एक्स-सर्विसमैन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि सभी जरूरी दस्तावेज समय रहते तैयार कर लें, क्योंकि अधूरे या समयसीमा के बाद जारी प्रमाणपत्रों की वजह से आवेदन निरस्त हो सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)


















































