उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के घर हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,इस मामले पर मुझे कुछ कहना नहीं है। अगर हम कुछ कह देंगे तो वे उसे भी कैश कर लेंगे। पंचायत से पीडब्ल्यूडी (PWD) मिल जाएगा। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षा दे। अखिलेश ने यह भी बताया कि समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता विभिन्न संस्थानों में हो रही अनियमितताओं और मान्यता संबंधी मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदर्शन का मकसद किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना नहीं था, बल्कि संस्थागत सुधार की मांग थी।
मैं लीडर्स को जानता हूं, जो…
अखिलेश यादव ने कहा,मैं लीडर्स को जानता हूं, हमारे बोलने की भी कीमत वसूलेंगे। अगर उनमें थोड़ा भी सम्मान है, तो खुद विचार करें। हम जो कहेंगे वही इनकी डिमांड बन जाएगी,और सरकार उस पर काम भी कर देगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ,राजभर को पीडब्ल्यूडी मिल जाए। हमारे बोलने से पीडब्ल्यूडी मिल जाए तो हम तो चाहेंगे उन्हें पीडब्ल्यूडी मिल जाए। हम ये चाहते हैं कि पॉजिटिव विचार करें कि पंचायत राज से हट के पीडब्ल्यूडी पहुंच जाएं। हम लोग नेगेटिव नहीं हैं। हम ये चाहते हैं कि जो विभाग उनके पास है विचार करें और पीडब्ल्यूडी ले लें।
संजय निषाद पर अखिलेश यादव का हमला
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) के हालिया बयानों पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा,’ मैं किसी की वैल्यू नहीं बढ़ने दूंगा। वे एक भी वोट काट नहीं पाएंगे।’उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने अपने लोगों को रणनीतिक पदों पर बैठा रखा है,क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी सरकार अब अधिक समय नहीं टिक पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं को वोट बनवाने, कटवाने और बढ़वाने जैसी बड़ी जिम्मेदारियां दे रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।