UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक देव रंजन वर्मा को प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ में स्थानांतरित किया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात SDRF सेनानायक डॉ. सतीश कुमार को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है।
प्रयागराज, रामपुर और लखनऊ के अफसरों को नई जिम्मेदारी
प्रयागराज में तैनात अपर पुलिस आयुक्त अभिजीत कुमार को अब मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को कानपुर में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। लखनऊ में कार्यरत अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी को अब पुलिस उपायुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया है, जिससे राजधानी में पुलिस व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
अमेठी, फिरोजाबाद और नोएडा के लिए भी बदले गए अधिकारी
तबादला सूची में अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह को नोएडा का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि फिरोजाबाद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इस व्यापक बदलाव को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, जिससे विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की उम्मीद है।
देखे पूरी लिस्ट


















































