संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जिले में सेवा पखवाड़ा के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम संतकबीरनगर पहुंचीं और विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस दौरान अस्पताल में प्रधानमंत्री के संजीव प्रसारित कार्यक्रमों को देखा गया और लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
यह भी पढ़ें:PM Modi Birthday: ‘चायवाला’ से प्रधानमंत्री तक का सफर, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
जनप्रतिनिधि बोले- महिलाओं के स्वास्थ्य को दी बड़ी सौगात
प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गंभीर बीमारियों की जांच और दवाओं को मुफ्त करने की ऐतिहासिक पहल की है। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। वहीं, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा और पहचान दी है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में जिलेभर में स्वच्छता और सेवा से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें: देवरिया: PM मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ, विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने किया रक्तदान
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर धनघटा विधायक गणेश चौहान, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. रामानुज कन्नौजिया, एसडीएम सदर अरुण कुमार, सीओ सदर अजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीतु सिंह, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।