UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। इस कदम को प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही के तौर पर देखा जा रहा है। तीन जिलों आज़मगढ़, कुशीनगर और देवरिया के पुलिस कप्तानों को लापरवाही के चलते डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है, और उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
पदस्थ अधिकारियों को नए जिलों में दी गई जिम्मेदारी
आजमगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना, कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र और देवरिया के एसपी लवक्रांत वीर को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनकी जगह डॉ. आलोक कुमार-II को आज़मगढ़, केशव कुमार को कुशीनगर और संजय समर को देवरिया का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, लखनऊ में तैनात जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है, जबकि मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराज का नया डीसीपी बनाया गया है।
Also Read- UP: 7 IPS अफसरों का तबादला, लखनऊ की नई DCP बनीं ममता रानी चौधरी
कुछ अधिकारियों का तबादला एक जिले से दूसरे जिले में
हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का एसएसपी नियुक्त किया गया है, और अशोक कुमार मीना को सोनभद्र से हटाकर हरदोई का एसपी बनाया गया है। इसी क्रम में अभिषेक वर्मा को एसपी रेलवे, आगरा से हटाकर सोनभद्र भेजा गया है। अभिजीत आर. शंकर को औरैया से हटाकर अम्बेडकरनगर भेजा गया है, जबकि अभिषेक भारती को डीसीपी प्रयागराज से हटाकर औरैया का एसपी बनाया गया है।
पीएसी व रेलवे में भी बदलाव
बलिया में तैनात रहे आईपीएस अलिन कुमार झा को एसपी रेलवे, आगरा बनाया गया है। वहीं सेनानायक के पद पर भी फेरबदल करते हुए सवेश कुमार मिश्र को सीतापुर से हटाकर 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रयागराज में 4वीं वाहिनी पीएसी में तैनात रहे मनीष कुमार शांडिल्य अब डीसीपी प्रयागराज की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह तबादला सूची सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।