UP: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़े फेरबदल, 7 अफसरों का तबादला, डीसीपी से लेकर एसीपी तक बदले गए

UP: शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उच्चस्तरीय प्रशासनिक फेरबदल किया गया, जिसमें सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन तबादलों में एक डीसीपी, पांच एडीसीपी और एक एसीपी शामिल हैं। नए तैनाती आदेश महिला अपराध शाखा, अपराध विभाग, पुलिस मुख्यालय, पूर्वी, मध्य और उत्तरी जोन के साथ-साथ बीकेटी सर्किल जैसे अहम क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं। इस बदलाव का मकसद शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना बताया जा रहा है।

उपायुक्त महिला अपराध के पद परममता रानी 

अब तक मध्य जोन में एडीसीपी/डीसीपी के तौर पर सेवाएं दे रहीं ममता रानी चौधरी को पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, अपर पुलिस उपायुक्त के रूप में लखनऊ में तैनात गोपी नाथ सोनी को अब पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उनके स्थान पर मुख्यालय में कार्यरत किरण यादव को एडीसीपी अपराध बनाया गया है। इसके साथ ही, एडीसीपी अपराध अमित कुमारत को पूर्वी जोन में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read- UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादले, 16 आईपीएस अफसरों की नई तैनाती, 10 जिलों के एसपी भी बदले

जोन में बदलाव

एडीसीपी उत्तरी जोन जितेन्द्र कुमार दुबे को अब मध्य जोन की कमान सौंपी गई है। बीकेटी में एसीपी/एडीसीपी पद पर कार्यरत डॉ. अमोल मृस्कूट को उत्तरी जोन का प्रभारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ज्ञानेन्द्र सिंह को बीकेटी सर्किल का नया एसीपी नियुक्त किया गया है। यह फेरबदल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.