यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: ‘स्वच्छ सुजल गांव’ में दिखेगा बदलता उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का आयोजन होने जा रहा है। जहां दुनिया भर से आए उद्यमी और दर्शक मौजूद होंगे। जहा सिर्फ लोग ना ही हस्तशिल्प की कलाकृतियां देख पाएंगे बल्कि बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर से भी रूबरू होंगे। जल जीवन मिशन के तहत ‘स्वच्छ सुजल गांव’ थीम पर प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यहां पर्यटक और कारोबारी जान सकेंगे कि हर घर नल योजना ने ग्रामीण लोगों के जीवन को किस तरह से बदल दिया है और कैसे यह योजना रोजगार के अवसर भी पैदा कर रही है। हॉल नंबर-7 में 496 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगाए गए इस स्टॉल की थीम है, पेयजल का समाधान, मेरे गांव की नई पहचान।

बुंदेलखंड के बदलाव की कहानी

प्रदर्शनी में दर्शकों को नए और पुराने बुंदेलखंड का एक अनोखा प्रोटोटाइप भी देखने को मिलेगा। इसमें 2019 से पहले और 2025 के बुंदेलखंड की तुलना कर यह दिखाया जाएगा कि जल जीवन मिशन ने गांवों की तस्वीर कैसे बदली है। खासतौर पर यह बताया जाएगा कि इस योजना ने महिलाओं को रोजगार के साधन दिए, पलायन को रोका और ग्रामीण जीवन को सहज बनाया।

फोटो गैलरी में झलकेगा विकास

स्वच्छ सुजल गांव में लगाई जा रही फोटो गैलरी जल जीवन मिशन की सफलता की गवाही देगी। इसमें यह दिखाया जाएगा कि किस तरह हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए प्रयास किए गए और रास्ते की चुनौतियों पर विजय पाई गई। तस्वीरों के जरिए ग्रामीणों की जिंदगी में आए बदलाव को बयां किया जाएगा।

युवाओं के लिए आकर्षण: सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन

युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ सुजल गांव में सेल्फी प्वाइंट और गेमिंग जोन भी तैयार किया गया है। सेल्फी प्वाइंट पर युवा अपनी यादों को कैद कर सकेंगे, जबकि गेमिंग जोन में खेल-खेल में उन्हें जल संरक्षण और शुद्ध जल के महत्व की जानकारी मिलेगी। इस तरह प्रदर्शनी सिर्फ विकास की गाथा ही नहीं सुनाएगी, बल्कि लोगों को जागरूक भी करेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है