‘कानून व्यवस्था बिगाड़ी तो उपद्रवियों को कुचल देंगे…’, सीएम योगी की सख्त चेतावनी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बरेली (Bareilly) और मऊ (Mau) में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद गरमा गया। शुक्रवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की और प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार कुचल देगी। दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है। उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि वे दोबारा कभी गलती की सोच भी नहीं सकेंगे। कार्रवाई के लिए किसी और समय का इंतजार न करें। यही समय है, सही समय है।

लखनऊ और बाराबंकी में नए पोस्टरों से तनाव

इधर, लखनऊ के समता मूलक चौराहे पर ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखे नए होर्डिंग लगाए गए। वहीं, बाराबंकी में देर रात ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर फाड़े जाने पर हंगामा मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया।

Also Read- आई लव मोहम्मद विवाद के बीच लखनऊ में ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलजोजर’ के लगे पोस्टर

कानपुर से शुरू हुआ था विवाद

यह पूरा विवाद 4 सितंबर को कानपुर से शुरू हुआ था। बारावफात (ईद मिलाद-उन्नबी) के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा बैनर लगाया था, जिसका स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध किया। पुलिस ने बैनर हटाकर 9 लोगों पर केस दर्ज किया और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर की। इसके बाद यह मुद्दा कई जिलों और राज्यों तक फैल गया। जवाब में हिंदू समुदाय ने ‘आई लव महाकाल’ और ‘आई लव महादेव’ जैसे पोस्टर और बैनर लगाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)