देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 17 साल की नाबालिग की 40 साल के युवक के साथ शादी के मामले पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला किराड़ी अमन विहार का बताया जा रहा है. किशोरी और दूल्हा अलग-अलग संप्रदाय के हैं, इसलिए किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते एहतियातन भारी पुलिस फोर्स तैनात कर इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
मामला किराड़ी के अमन विहार इलाके का है, जहां शनिवार को 40 साल के युवक मोहम्मद इंतजार (Mohammed Inatezar) का 17 साल की नंदिनी (17 years old Nandini) के साथ निकाह रचाया रहा था, जैसे ही इलाके के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई, जानकारी पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने शादी का विरोध किया और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इंतजार सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार इलाके से पलायन कर चुका है.
शादी से पहले किशोरी का धर्म परिवर्तन कराया गया है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. हालांकि इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है, वे आरोपी मोहम्मद इंतजार व उसके परिजनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वे इस मामले में लव जिहाद और जबरन निकाह के आरोप भी लगा रहे हैं. बहरहाल इलाके में दूल्हे पक्ष से 4 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर धारा 144 लगा दी गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )