राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़ प्रदर्शन, RJD नेता फूट-फूटकर रोए, टिकट के बदले 2.70 करोड़ की डिमांड का लगाया आरोप

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब महज 19 दिन बचे हैं, लेकिन महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। रविवार सुबह राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के बाहर मधुबन सीट (Madhuban Seat) से पूर्व प्रत्याशी मदन साह (Madan Shah) ने टिकट न मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर फूट-फूट कर रोते हुए अपना कुर्ता तक फाड़ लिया। मदन साह ने आरोप लगाया कि RJD नेता संजय यादव ने टिकट के एवज में 2.70 करोड़ की मांग की थी, लेकिन पैसे नहीं देने पर टिकट किसी और को दे दिया गया।

RJD और कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। कांग्रेस अब तक 53 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। उसने शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट में 5 नाम और जोड़े। उधर, RJD ने भी रविवार को अपनी पहली आधिकारिक लिस्ट जारी की, जिसमें अब तक नामांकन कर चुके 52 उम्मीदवारों के नाम हैं। RJD की सूची में 22 यादव, 3 मुस्लिम, और भूमिहार-ब्राह्मण समाज से भी 3 प्रत्याशी शामिल हैं।

Also Read:Bihar Election 2025: पवन सिंह की मां और पत्नी ज्योति सिंह के बीच काराकाट में चुनावी भिड़ंत!

राघोपुर में हाई प्रोफाइल मुकाबला

राघोपुर सीट पर इस बार एक हाई प्रोफाइल मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां RJD नेता तेजस्वी यादव का मुकाबला बीजेपी के सतीश यादव से होगा। गौरतलब है कि सतीश यादव ने 2010 में इसी सीट से राबड़ी देवी को हराया था। ऐसे में यह सीट राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, जहां जीत-हार से महागठबंधन की साख भी जुड़ी हुई है।

NDA में तस्वीर साफ, लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे पर असमंजस 

दूसरी ओर, NDA में सीट बंटवारा पहले ही हो चुका है और सभी घटक दल अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुके हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दल ही नेता तय करेगा। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने 17 अक्टूबर को बयान दिया था कि बीजेपी को नीतीश कुमार पर भरोसा है और बिहार की जनता भी उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)