दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रेरित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकी आईईडी ब्लास्ट की तैयारी के अंतिम चरण में थे और फिदायीन हमले की ट्रेनिंग भी ले चुके थे। इनमें से एक आरोपी को दिल्ली के सादिक नगर से जबकि दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। गिरफ्तार आतंकियों में एक का नाम अदनान बताया जा रहा है।
भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़े हमले की साजिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने दिल्ली के किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाका करने की साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जुटा ली थी, जिन्हें अब जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह मॉड्यूल ISIS की विचारधारा से प्रेरित था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की मदद से संचालित किया जा रहा था।
पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी एजेंसियां
दोनों आतंकियों से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां उनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। जांच का फोकस इस बात पर है कि उन्हें इस मॉड्यूल से किसने जोड़ा, संगठन में और कौन-कौन शामिल है, फंडिंग कहां से हो रही थी और उनकी आगे की योजना क्या थी। खुफिया विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली और देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।


















































