बरेली (Bareilly) की समाजसेविका और पूर्व में रही रजा परिवार की बहू निदा खान (Nida Khan) ने मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रज़ा (Tauqeer Raza) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निदा का कहना है कि तौकीर रजा ने वर्षों से भड़काऊ भाषण दिए हैं और खुलेआम 30 हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर उनकी शादी करवाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि तौकीर की लग्जरी लाइफ़स्टाइल और मदरसों की फंडिंग की भी जांच होनी चाहिए।
फेसबुक वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
गुरुवार को निदा खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि तौकीर रजा के समर्थक ‘तालिबानी रवैया’ रखते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं। निदा ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने वीडियो में तौकीर रज़ा को ‘माफिया’ बताया और कहा कि भले ही वो जेल में हैं, लेकिन यह दिखाना चाहते हैं कि उनका असर अब भी कायम है।
लगातार मिल रही हैं धमकियाँ
निदा खान ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। निदा ने कहा ‘कोई कहता है गोली मार दूंगा, कोई कहता है सिर काट दूंगा। उनकी एक आवाज़ पर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आते हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मामले पर बयान दिया था ।
पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही
निदा के अनुसार, उनके पति शीरान रज़ा पर कई बार NBW (ग़ैर-जमानती वारंट) जारी हुए हैं, लेकिन पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि जब उनके पति की दूसरी शादी के समय उन्होंने विरोध किया, तो तौकीर रज़ा के समर्थकों ने इसका विरोध किया और उन्हें धमकियाँ दीं। निदा खान ने कहा’ ,बरेली पुलिस से मुझे कोई उम्मीद नहीं है। अगर मेरे साथ कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार तौकीर रज़ा और मेरे पति शीरान रज़ा होंगे।
फतवे से अब तक झेल रहीं हैं सामाजिक बहिष्कार
निदा खान ने बताया कि पहले उनके खिलाफ शहर के काज़ी ने एक फतवा जारी किया था, जिसमें उन्हें इस्लाम से बाहर कर दिया गया था और यहां तक कि कब्रिस्तान में दफनाने से भी मना कर दिया गया था। निदा खान ने कहा,’मैं कुछ भी कहती हूं तो उसे धर्म से जोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा ,’ यही तरीका है औरतों को खामोश करने का।
विदेशी फंडिंग और मदरसों की जांच की मांग
निदा खान ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य जांच एजेंसियों से आग्रह किया कि तौकीर रज़ा की संपत्ति, मदरसे और फंडिंग की गहन जांच की जाए।इतनी बड़ी रैलियाँ, इतनी आलीशान ज़िंदगी इसका पैसा कहां से आता है, यह साफ़ होना चाहिए। निदा का दावा है कि मॉरिशस और पड़ोसी देशों से भी फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कुछ व्यक्तियों का नहीं, बल्कि एक बड़ा ‘नेक्सस’ है, जिसकी परतें खुलनी चाहिएं।
योगी सरकार के आदेशों पर भी कार्रवाई नहीं
निदा खान ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बावजूद तौकीर रज़ा की संपत्ति या मदरसे पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई। निदा ने कहा ,’मदरसा कैसे चल रहा है, कितनी एड मिल रही है, और कौन इसका नेटवर्क चला रहा है इन सबकी जांच जरूरी है।
महिलाओं के अधिकारों की आवाज
निदा खान ने कहा कि परिवार और समाज अक्सर महिलाओं के साथ खड़ा नहीं होता। उन्होंने कहा’, हमारी ज़िंदगी में कितना डर है, यह कोई सोच भी नहीं सकता। एक महिला के लिए अपनी बात रखना भी खतरे से खाली नहीं।
कौन हैं निदा खान?
निदा खान बरेली की समाजसेविका हैं। उनका निकाह 18 फरवरी 2015 को हुआ था। शादी के बाद उन्होंने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनके पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया। इसके बाद निदा ने तीन तलाक कानून के समर्थन में सक्रिय भूमिका निभाई और अब वह ‘आला हज़रत हेल्पिंग सोसाइटी’ नाम की संस्था चलाती हैं, जो तलाक पीड़ित और उत्पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ती है।
निदा खान ने की जांच की मांग
निदा खान का कहना है कि तौकीर रज़ा के खिलाफ कई गंभीर आरोप होने के बावजूद अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों और विदेशी फंडिंग से चलने वाले नेटवर्क को बेनकाब किया जाना चाहिए। निदा खान ने कहा, यह सिर्फ मेरी नहीं, हर उस औरत की लड़ाई है जो डर के साए में जी रही है।


















































