योगी का दो दिवसीय दिल्ली दौरा, मोदी, शाह और नड्डा से मुलाकात, बिहार चुनाव की रणनीति पर हो सकती है चर्चा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज राजधानी दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, सीएम इन नेताओं को जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण और निर्माण कार्य के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े विषयों पर भी बातचीत हो सकती है।

जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण

सीएम योगी आज नोएडा पहुंचें है। जहां उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एयरपोर्ट के निर्माण और प्रगति कार्य की जानकारी ली है। साथ ही एयरपोर्ट परियोजना की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की ।

Also Read: CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP

दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक

जेवर एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद सीएम दोपहर में दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन पहुंचेंगे। यहां वे प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके मिलने की संभावना है। इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

गाजियाबाद में आगामी कार्यक्रम

सीएम योगी 26 अक्टूबर को गाजियाबाद में होंगे। वहां वे यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। अस्पताल उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और स्थानीय विकास से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की संभावना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)