Bihar Election 2025: बिहार में पहले फेज की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। दिनभर राज्य के मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि, जिन मतदान केंद्रों पर अभी भी वोटर कतार में थे, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई। सुरक्षा कारणों से 56 बूथों पर शाम पांच बजे ही मतदान प्रक्रिया समाप्त कर दी गई थी।

121 सीटों पर हुआ मतदान, 1314 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जहां कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। इस चरण में एनडीए (भाजपा-जदयू) और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-वामदल) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी इस चुनाव में एक नए विकल्प के रूप में उभर रही है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार बन रहे हैं।

Also Read: ‘चुनाव के बाद ये एक-दूसरे के बाल नोचेंगे…’, पीएम मोदी का कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला

राजनीतिक दिग्गजों ने डाला वोट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा नेता सम्राट चौधरी, राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत राज्य के कई बड़े नेताओं ने पटना सहित विभिन्न इलाकों में मतदान किया। इस चरण में तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित राज्य के 16 मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य अब ईवीएम में कैद हो गया है।

उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ मतदान

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोगों ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया। आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अब सबकी निगाहें मतगणना के दिन पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि बिहार की जनता ने किसे सत्ता की कुर्सी सौंपने का मन बनाया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)