Delhi Blast: देश में आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसियों को फरीदाबाद, सहारनपुर और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से संदिग्ध आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद बड़ी सफलता मिली है। जांच में पता चला है कि कई डॉक्टर आतंकवादी साजिशों में शामिल थे। हाल ही में गिरफ्तार इरफान अहमद (Irfan Ahmed) नामक व्यक्ति डॉक्टर नहीं बल्कि इमाम है। वही अब आतंकवादी नेटवर्क में धार्मिक गुरु भी शामिल हो गए है।
फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई
फरीदाबाद मॉड्यूल के तहत हुई सात गिरफ्तारियों में इमाम इरफान अहमद का नाम भी शामिल है। इरफान शोपियां, जम्मू-कश्मीर का निवासी है और उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में फरीदाबाद से मौलवी हाफिज मोहम्मद इश्तियाक को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
Also Read: डॉ. उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद अरेस्ट, अब पिता भी पुलिस हिरासत में, NIA जांच जारी
लाल किले धमाके के बाद सर्च ऑपरेशन
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में छात्रों, स्टाफ और प्रिंसिपल से पूछताछ की गई। इसी विश्वविद्यालय से जुड़े डॉक्टर मुजम्मिल को जानने वाले करीब 52 लोगों से भी पूछताछ की जा चुकी है।
हरियाणा के मौलवी की गिरफ्तारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात से मौलवी इश्तियाक को हिरासत में लिया और उसे श्रीनगर लाया गया। उसके घर से 2,500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. उमर नबी ने उसके आवास पर विस्फोटक रखे थे। डॉ. उमर नबी ही उस कार को चला रहा था, जिसमें लाल किले के बाहर धमाका हुआ और 12 लोग मारे गए।




















































