दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट में घायल लोगों का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी फिलहाल अस्पताल के अंदर घायलों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उनके दौरे की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट मोड सक्रिय कर दिया।
सुरक्षा कारणों से सड़कें बंद
पीएम मोदी के दौरे के दौरान, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के आसपास की सड़कें खाली कराने के लिए पुलिस ने कड़ा कदम उठाया। दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि 20 मिनट के भीतर सड़क खाली नहीं की गई तो क्रेन से वाहनों को हटाया जाएगा। पीसीआर वैन के माध्यम से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
Also Read: कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान? दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा
विस्फोट और जांच की जानकारी
बताया गया है कि लाल किला के पास हुए इस आतंकी विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 26 लोग घायल हैं। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार ब्लास्ट हरियाणा नंबर की आई-20 कार (HR 26CE7674) में हुआ, जिसमें आतंकी डॉ. उमर नबी सवार था। कार में विस्फोट होने के बाद आसपास के अन्य वाहन भी प्रभावित हुए।



















































