Delhi Blast: लाल इकोस्पोर्ट कार बरामद, गाड़ी का नंबर DL10-CK-0458, डॉ. उमर नबी के नाम पर रजिस्टर्ड

Delhi Blast: दिल्ली धमाकों की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है। जांच के दौरान पता चला है कि इस साजिश में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (Red Eco Sports Car) की तलाश में अलर्ट जारी किया था, जिसका नंबर DL10-CK-0458 बताया गया है। यह कार हरियाणा के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली, जिसे हरियाणा पुलिस ने ट्रेस कर लिया है।

उमर नबी के नाम पर रजिस्टर्ड कार

सूत्रों के अनुसार, यह फोर्ड इकोस्पोर्ट डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस को शक है कि इस कार में भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है। इस आशंका के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं, ताकि किसी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

Also Read: कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान? दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा

200 IED से 26/11 जैसी वारदात की साजिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने 200 IED (बम) का इस्तेमाल कर 26/11 जैसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई प्रमुख स्थल थे। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल्स को भी निशाना बनाने की साजिश रची गई थी। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड और अन्य संभावित ठिकानों की तलाश में जुटी हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)