Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बाद अब मतगणना का समय आ गया है। 14 नवंबर को ईवीएम खोले जाने के साथ ही जनता का जनादेश किसके पक्ष में जाएगा, इसको लेकर उत्सुकता चरम पर है। उम्मीदवारों के समर्थक भी जीत का भरोसा जताते हुए अपने-अपने स्तर पर जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच मोकामा (Mokama) के बाहुबली और जनता दल (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह का नाम सबसे अधिक चर्चा में है।
अनंत सिंह के समर्थक जश्न की तैयारी में
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाले JDU के उम्मीदवार अनंत सिंह (Anant Singh), जो दुलारचंद यादव हत्याकांड (Dular Chand Yadav) में जेल में हैं, अपने समर्थकों के बीच जीत का भरोसा बनाए हुए हैं। पटना के मॉल रोड स्थित विधायक निवास पर उनके समर्थकों ने बड़े पैमाने पर जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंडाल और भोजन की व्यवस्थाओं के जरिए वे जीत का जश्न यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं।
Also Read:अनंत सिंह बनाम सूरजभान सिंह, मोकामा में 2 भूमिहार बाहुबलियों की जंग
मिठाइयों और खाने का भव्य इंतजाम
जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह के आवास पर 1.5 लाख लोगों के लिए भोजन और मिठाइयों की तैयारी की जा रही है। चार लाख से अधिक मिठाइयां बनाई जा रही हैं, जिसमें लगभग एक लाख रसगुल्ले शामिल हैं। मिठाइयों के लिए 200 क्विंटल दूध और 1.5 क्विंटल खोवा मंगवाया गया है। खाने के मेन्यू में पूड़ी, पुलाव, दाल और सब्जियों का प्रबंध भी किया गया है। समर्थक जीत के बाद 56 भोग की योजना भी बना रहे हैं।
पटना में मिठाई की डिमांड बढ़ी
अनंत सिंह के अलावा अन्य नेताओं के समर्थक भी जीत का भरोसा जताते हुए मिठाइयों की तैयारी में लगे हुए हैं। मिठाई व्यवसायियों के अनुसार, मतगणना के बाद लड्डू की खपत सबसे अधिक रहती है। अनुमान है कि पटना में चुनाव परिणाम के बाद 10 टन से अधिक लड्डू की बिक्री हो सकती है, जिसके लिए स्थानीय व्यवसायियों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है।

















































