Delhi Blast: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली (Delhi) के लाल किला (Lal Qila) के पास हुए कार धमाके को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस धमाके के दोषियों को इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि पूरी दुनिया इसे देखेगी और भविष्य में कोई भी इस तरह के हमले की हिम्मत नहीं करेगा। अमित शाह ने यह बातें गुजरात के मोती भाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ऐसी घटनाओं के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू की जाएगी।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट
सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धीमी गति से चल रही हुंडई 120 कार में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में 12 लोग मारे गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए और इलाके में भारी तबाही मची। फिलहाल पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
Also Read: दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!
फरीदाबाद आतंकी नेटवर्क से जुड़ाव की संभावना
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस धमाके का संबंध हाल ही में फरीदाबाद (Faridabad) में पकड़े गए आतंकी नेटवर्क से हो सकता है। कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरार लोगों की तलाश की जा रही है। जांच एजेंसियां लगातार इलाके में कार्रवाई कर रही हैं और इस मामले में फरीदाबाद का अल फलाह विश्वविद्यालय भी जांच के केंद्र में शामिल हो गया है।
केंद्र ने घटना को आतंकवादी हमला करार दिया
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में इस धमाके को स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला माना गया। बैठक में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और इस घटना की कड़ी निंदा की गई। सरकार ने इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने का संकल्प लिया है।

















































