गोरखपुर रेल पुलिस (जीआरपी) ने वर्ष 2025 में मोबाइल चोरी और गुमशुदा मोबाइल बरामदगी के मामले में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है। अब तक कुल 1570 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। यह उपलब्धि रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने और यात्रियों की शिकायतों का त्वरित निपटान करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का परिणाम है।
अभियान के तहत लौटे मोबाइल अपने मालिकों के पास
विशेष अभियान के तहत केवल दो महीनों में ही 248 मोबाइल अपने असली मालिकों को लौटाए गए। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र (IPS) और पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
मोबाइल की कीमत और सुरक्षा में बढ़ोतरी
बरामद किए गए अधिकांश मोबाइल की कीमत 30,000 से 35,000 के बीच रही, जबकि कुछ की कीमत 80,000 तक पाई गई। जीआरपी की इस उपलब्धि से न केवल रेलवे सुरक्षा मजबूत हुई है बल्कि यात्रियों में भी विश्वास बढ़ा है।
INPUT- Mukesh
















































