राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमेरिका से देशवापसी कर अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को भारत लाने में सफलता हासिल की है। वह खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी के तौर पर जाना जाता है। अनमोल को अब दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उस पर कई गंभीर मामलों की सुनवाई होगी।
हत्या और शूटिंग मामलों में शामिल
अनमोल बिश्नोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा, वह अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी से जुड़ी घटना का भी वांछित आरोपी था। अमेरिकी जमीन से अपने नेटवर्क को संचालित करने वाला बिश्नोई देश में कई गंभीर अपराधों से जुड़ा हुआ है।
प्रत्यर्पण प्रक्रिया और आगे की कार्रवाई
मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए दो बार प्रस्ताव भेजे थे। देशभर में उसके खिलाफ दर्ज कई मामले हैं और अब केंद्र सरकार यह तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में भेजा जाए। एनआईए की इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों की खुफिया पकड़ मजबूत होने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।



