‘दुकान दे दोगे लेकिन ग्राहक कैसे दोगे…’, वाराणसी के दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर BJP पर भड़के अखिलेश यादव

UP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ (Lucknow) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में वाराणसी (Varanasi) के दालमंडी चौड़ीकरण योजना पर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक बाजार कई दशकों से व्यापारियों का केंद्र रहा है और अचानक की गई योजना से वहां के व्यापारियों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि यह कोई हेरिटेज संरक्षण योजना नहीं है, बल्कि बीजेपी की राजनीतिक साजिश है।

चौड़ीकरण को बीजेपी की संकीर्ण राजनीति बताया

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर लोग तैयार नहीं हैं, तो उनके व्यापार और रोज़गार को जबरन छीनना उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का चौड़ीकरण अभियान नकारात्मक और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा दालमंडी वालों को दाल की तरह गले नहीं, उनको संरक्षण दे। मुआवजे में दुकान दे दोगे लेकिन ग्राहक कैसे दोगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, किसी की जीविका को खतरे में डालने का अधिकार किसी को नहीं है और दालमंडी जैसी पुरानी और प्रतिष्ठित जगह को तेजी से बदलना गलत है।

Also Read: Akhilesh Yadav Press Conference: अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कानून व्यवस्था से लेकर विमान हादसे तक उठाए कई बड़े मुद्दे

व्यापारियों को सम्मान और विरासत का संरक्षण जरूरी

अखिलेश यादव ने सरकार से अपील की कि दालमंडी के व्यापारियों को सम्मान और सुरक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि विरासत का संरक्षण अनिवार्य है और बीजेपी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने लखनऊ में पहले बनाए गए मॉल के मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी ने वहां भी गलत फैसले लिए।

डिमलेशन पर सपा की सख्त प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने महराजगंज और मेरठ में हो रहे डिमलेशन के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि जब समय आएगा तो अधिकारियों से वसूली की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी वाराणसी के दालमंडी व्यापारियों के साथ है और आगामी चुनावों में बीजेपी को हराने की पूरी तैयारी है। अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता अस्थायी होती है और जनता की ताकत से ही न्याय सुनिश्चित होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)