गोंडा: ग्रामीणों ने किया पुलिस टीम पर हमला, 9 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल

गोंडा जिले में लगातार हो रहीं वारदातों के चलते आज स्थानीय लोगों ने एसपी और डीएम दफ्तर जाकर हंगामा किया. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला भी कर दिया. इस हमले में प्रभारी निरीक्षक समेत 9 पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं. उधर पुलिस की तरफ से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


अफसर न मिलने से भड़के लोग

जानकारी के मुताबिक, गोंडा जिले की कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हो रही चोरियों के विरोध में पुलिस के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि एक तरफ एरिया में लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं तो वहीँ दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते स्थानीय लोग डीएम और एसपी के कार्यालय के बाहर पहुंचे थे.


Also Read : केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचा UP Police का सिपाही, सवालों के सही जवाब देकर हासिल की बड़ी रकम


जिले के एसपी और डीएम कार्यों में व्यस्त होने के कारण उनसे मुलाकात कर पाए. जिससे नाराज ग्रामीणों ने गोंडा लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया. जाम खुलवाने के लिए वहां पहुंची, पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. हमले में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव, उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय और नीरज कुमार सिंह, आरक्षी वेद प्रकाश तिवारी, सुधीर यादव, कमल प्रसाद यादव, रिंकू सिंह, मीरा और लक्ष्मी को चोटें आई हैं.


Also Read: बरेली: पुलिस चौकी में घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल


मुकदमा हुआ दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक ने बताया कि थाना कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ अनुचित तरीके से सड़क जाम करने, पुलिस बल के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )