UP: शामली में 50 हजार का इनामी बदमाश समयदीन मुठभेड़ में ढेर, पुलिस पर की थी अंधाधुंध फायरिंग

Shamli Encounter: शामली (Shamli) जिले की थानाभवन और बाबरी पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर समयदीन (Samaydin) उर्फ सामा को मार गिराया गया। समयदीन लंबे समय से फरार था और पुलिस लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस को सूचना मिली कि समयदीन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो समयदीन ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समयदीन गंभीर रूप से घायल हो गया।

Also Read: संतकबीरनगर में मुठभेड़ में शातिर चोर के पैर में लगी गोली, 60 हजार नकदी व तमंचा बरामद

अस्पताल में मृत घोषित, भारी हथियार बरामद

घायल समयदीन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए, जिनमें 9 एमएम और 32 बोर पिस्टल, तमंचा 315 बोर, खोखा और जिंदा कारतूस शामिल हैं।

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि समयदीन कई गंभीर मामलों में वांछित था और अब उसकी आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय रहेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)