नोएडा (Noida) पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह की खास बात यह रही कि इसकी कमान एक महिला के हाथ में थी, जो पूरी प्लानिंग और माल के बंटवारे का फैसला करती थी। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की गई है।
पति और दोस्त के साथ चला रही थी गैंग
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह की सरगना रुबीना अपने पति आशीष (उर्फ शारुख) का साला और शारुख के दोस्त विशाल के साथ मिलकर इस आपराधिक नेटवर्क को संचालित कर रही थी। आशीष और विशाल दिन में बंद मकानों की रेकी करते थे, जबकि रात के समय रुबीना के नेतृत्व में सभी आरोपी ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
चोरी के माल का बंटवारा भी महिला करती थी
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि चोरी के बाद किसे कितना हिस्सा मिलेगा, इसका फैसला भी रुबीना ही करती थी। चोरी का कुछ सामान आरोपी अपने किराए के कमरों में इस्तेमाल करते थे, जबकि बाकी सामान राह चलते लोगों को बेचकर नकदी में बदल दिया जाता था।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम कड़ी
डीसीपी के अनुसार, गिरोह ने 13-14 दिसंबर की रात सेक्टर-49 स्थित डी-199 मकान में चोरी की थी। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज और इंटेलिजेंस टीम की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और चोरी का माल बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: ‘पुतले की मौत और अंतिम संस्कार…’, 50 लाख वाला ‘प्लान’ घुमा देगा दिमाग!
बरामद हुआ करोड़ों का कीमती सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई होंडा ब्रियो कार, दो मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, सिलाई मशीन, ग्राइंडर, हीटर, क्रॉम्पटन मोटर पंप, सोने की चेन, अंगूठी, कड़े, चांदी के सिक्के व सेट, विदेशी मुद्रा के 10 नोट, कीमती घड़ियां और करीब 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों के आधार पर पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में भी जुटी हुई है।

















































