Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जलाया

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा तेज हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की है।

अवामी लीग के ऑफिस भी फूंक दिए गए

इसके साथ ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस भी फूंक दिए गए। यह हिंसा शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद भड़की। हादी 2024 के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी।

Also Read: बरेली हिंसा: ‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की संप्रभुता के खिलाफ है…’, HC ने आरोपी को जमानत देने से किया इंकार

हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जलाया

वहीं, बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में लोगों के एक समूह ने पहले एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद युवक को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर उसके शरीर को आग लगा दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)