ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) में पहले दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के सदमे से पूरा देश उबर नहीं पाया था, कि अब पांग्शा उपजिला में एक और हिंदू युवक की हिंसक हत्या की खबर सामने आई है।अमृत मंडल उर्फ सम्राट (Samrat Mandal) को (29) भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया। यह घटना दीपू चंद्र दास की मौत के महज सात दिन बाद सामने आई है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार रात लगभग 11 बजे होसैनडांगा ओल्ड मार्केट में हुई। पुलिस ने तुरंत इसे सार्वजनिक नहीं किया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अमृत मंडल पर कथित रूप से वसूली के आरोप लगाए गए थे। पांग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी शेख मोइनुल इस्लाम ने गुरुवार सुबह घटना की पुष्टि की और बताया कि अमृत ‘सम्राट बाहिनी’ नामक गिरोह का नेता था। वह होसैनडांगा गांव निवासी अक्षय मंडल का बेटा था।
Also Read: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, हिंदू युवक को पेड़ से लटकाकर जलाया
पुलिस की शुरुआती कार्रवाई
पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। अमृत के एक साथी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं। पांग्शा पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।
शव का पोस्टमार्टम और इलाके में तनाव
सम्राट के शव को राजबारी सदर अस्पताल के मुर्दाघर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि जिम्मेदार अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
















































