‘स्पेशल ट्रेनें, 450 बसें और रैन बसेरे…’, गोरखपुर में खिचड़ी मेला को लेकर योगी सरकार का मेगा प्लान

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर(Gorakhnath Mandir) में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला (Khichdi Mela) में आस्थावानों की श्रद्धा और उल्लास का अभिनंदन योगी सरकार उत्कृष्ट सुविधाओं से करेगी। खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं की सहूलियत को विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपी रोडवेज स्पेशल बसें चलाएगा तो पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम भी मुस्तैद है। नगर निगम की तरफ से संचालित डेढ़ दर्जन रैन बसेरों में श्रद्धालुओं को ठौर देने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चार बार व्यवस्थागत तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन निगम ने खिचड़ी मेला स्पेशल बसों को चलाने की रूपरेखा तय कर ली है। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज 13 रूटों से 450 खिचड़ी मेला बसें चलाएगा। बसों का संचलन 13 जनवरी की सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगा। स्पेशल बसों की सेवा 16 जनवरी तक मिलेगी।

रोडवेज सोनौली-फरेंदा-गोरखपुर रूट पर 40, ठूठीबारी-महराजगंज-गोरखपुर रूट पर 40, बढ़नी-सिद्धार्थनगर-गोरखपुर रूट पर 20, बलरामपुर-गोंडा-गोरखपुर रूट पर 12, बांसी-मेंहदावल-गोरखपुर रूट पर 20, लार-देवरिया-गोरखपुर रूट पर 55, तमकुही रोड-कसया-गोरखपुर रूट पर 55, गोला-सिकरीगंज-गोरखपुर रूट पर 20, पडरौना-कसया-गोरखपुर रूट पर 50, दोहरीघाट-कौड़ीराम-गोरखपुर रूट पर 50, अयोध्या-खलीलाबाद-गोरखपुर रूट पर 60, रुद्रपुर-गौरी बाजार-गोरखपुर रूट पर 20 और कप्तानगंज-पिपराइच-गोरखपुर रूट पर 8 खिचड़ी मेला बसों का संचलन करेगा। अलग अलग रूटों पर ये बसें 15 मिनट से लेकर एक घंटे के अंतराल पर उपलब्ध होंगी।

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खिचड़ी मेला में गोरखनाथ मंदिर परिसर में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक 24 घंटे क्रियाशील रहने वाला कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रूम का नंबर 2786005161 और 9415669805 है। इसी अवधि में रेलवे स्टेशन के पास स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर भी कंट्रोल रूम स्थापित होगा जो तीन पालियों में काम करेगा। इसका नंबर 9451063836 है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की 25 इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित रहेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे ने खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें अलग अलग तिथियों में चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन नौतनवा से 13 से 22 जनवरी तक तथा गोरखपुर से 14 से 23 जनवरी तक 10 फेरों के लिए किया जायेगा। इस ट्रेन की सुविधा नौतनवा,बरवाकलां हाल्ट, नईकोट, भागीरथपुर, लक्ष्मीपुर, झामट, पुरन्दरपुर, लोक विद्यापीठ नगर, आनन्दनगर, लोहरपुरवा, कैम्पियरगंज, रामचौरा हाल्ट, महावनखोर हाल्ट, पीपीगंज, कौडिया जंगल तथा मानीराम से मिल सकेगी।

इसके अलावा खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस का 13 से 16 जनवरी तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 14 जनवरी को नकहा जंगल स्टेशन पर, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस का 13, 15 एवं 16 जनवरी को, 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस का 14 जनवरी को, 15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस का 13 से 16 जनवरी तक, 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 13 एवं 16 जनवरी को, 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस का 13 से 16 जनवरी तक

18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का 16 जनवरी को, 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस का 13 से 16 जनवरी तक, 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस का 13 से 16 जनवरी तक, 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 14 एवं 16 जनवरी को, 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का 15 जनवरी को, 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का 16 जनवरी को, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस का 15 जनवरी को, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 16 जनवरी को, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस का 13 से 15 जनवरी तक, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस का 13 से 16 जनवरी तक नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।

नगर निगम की तरफ से की गई व्यवस्थाओं के संबंध में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालु महानगर के अलग अलग स्थानों पर क्रियाशील 16 रैन बसेरों में ठहर सकते हैं। कुल 735 लोगों की क्षमता वाले इन रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबंध हैं। उन्होंने बताया कि कचहरी बस स्टेशन के पास, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, टीपीनगर, धर्मशाला बाजार, रेलवे स्टेशन के पास, मोहरीपुर, आवास विकास कॉलोनी शाहपुर, हांसुपुर, शिवपुर सहबाजगंज, बशारतपुर, झूलेलाल मंदिर के पास के स्थायी रैन बसेरों के अलावा राप्तीनगर और बरगदवा में अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)